हैदराबाद: सरकार के वीवीआईपी हेलीकाप्टर के लिए अगस्ता वेस्टलैंड से करार रद्द करने की ओर आगे बढ़ने के बीच सौदे के लिए बोली में इसकी प्रतिद्वन्द्वी अमेरिकी कम्पनी सिकोरेस्की ने आज कहा कि अगर सौदा रद्द होता है तब वह भारत को ऐसा हेलीकाप्टर मुहैया कराने को तैयार है.
सिकोरेस्की कारपोरेशन और अगस्ता वेस्टलैंड भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टर की आपूर्ति कराने के सौदे में प्रतिद्वन्द्वी थे लेकिन 2010 में इस बारे में 3600 करोड़ रुपये का सौदा एंग्लो इटालियन कंपनी को मिला.