उन्नाव:संत शोभन सरकार के समर्थकों ने उन्नाव में आज जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव का पुतला फूंका हैं. समर्थकों ने शरद यादव के विरोध में नारे भी लगाये. गौरतलब है कि उन्नाव में खजाने की खोज को लेकर खुदाई जारी है.
संत शोभन सरकार को आये सपने के आधार पर खुदाई को शरद यादव ने बेवकूफाना बताते हुये सरकार की आलोचना की थी. जेडीयू महासचिव ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
जदयू महासचिव जावेद रजा और अन्य पार्टी नेताओं ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में महंत पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक साधू के सपने के कथित आधार पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से खुदाई शुरु करवाने के लिए अपनी सरकारी हैसियत का दुरुपयोग किया.