भुवनेश्वर : विवादस्पद गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था अर्थ तत्व (एटी) समूह के प्रमुख प्रदीप सेठी को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में निवेशकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया.
सेठी पिछले तीन माह से पुलिस से छिपते फिर रहे थे. उन्हें अंतत: कल रात गिरफ्तार किया गया और आज अदालत में पेश किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेठी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त नितिनजीत सिंह ने बताया, ‘‘सेठी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 11 आपराधिक मामले हैं जिनमें से तीन भुवनेश्वर में हैं. एटी समूह ने कथित रुप से राजधानी से 1.5 करोड़ का जमा लिया है.’’ सिंह ने बताया कि सेठी के खिलाफ बालेश्वर, कंधमाल, गंजम, खुर्दा, मयूरभंज और कुछ अन्य जिलों में मामले दर्ज है.
सेठी ने कहा कि उनके समूह ने कुछ राजनीतिज्ञ और प्रभावशाली लोगों की मदद ली है. उन्होंने यह बात तब कही जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उसके अवैध कारोबार में विधायक और मंत्री भी मदद कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रुप से वे संलिप्त हैं.’’ पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि एटी समूह ने निवेशकों से कथित रुप से 130 करोड़ रुपये ठगे हैं.