नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी की ओर से डॉ हर्षवर्धन को सीएम पद का उम्मीदार बनाए जाने को लेकर केजरीवाल ने कहा, हर्षवर्धन दिल्ली बीजेपी के मनमोहन हैं.
गौरतलब हो कि दिल्ली में होने वाले चुनाव में इस बार केजरीवाल का आप पार्टी भी मैदान में है. केजरीवाल शीला दीक्षित को चुनौती देंगे. उनकी लोकप्रियता को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री भी हैं परेशान हैं और केजरीवाल को हलके में नहीं लेने की बात कही है.