नयी दिल्ली : सीबीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय से बिड़ला ग्रुप की हिंडाल्को को विवादास्पद कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़ी सभी फाइलें मांगी हैं. सीबीआई ने बताया कि एजेंसी ने इस बारे में पीएमओ को मंगलवार को लेटर भेजा. इसमें हिंडाल्को मामले से जुड़ी सभी फाइलें मांगी गई हैं.
सीबीआई ने हिंडाल्को मामले में पिछले हफ्ते एफआईआर दर्ज की थी. इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख हैं. जांच एजेंसी ने कहा है कि इस मामले में हिंडाल्को के चेयरमैन और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जो भी लेटर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे हैं, वे उसे सौंपे जाएं. कोयला मंत्रालय ने हिंडाल्को को कोल ब्लॉक अलॉट किया था.