नयी दिल्ली : लगातार तीन बार से दिल्ली की मुख्मंत्री रही शीला दीक्षित की धड़कन इस बार के चुनाव में बढ़ गयी है. शीला अरविंद केजरीवाल की आप को हल्के में नहीं ले रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में केजरीवाल को नकारा नहीं जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं.
शीला दीक्षित ने पहली बार केजरीवाल के बारे मीडिया से बात की. इसके पहले वह केजरीवाल पर बोलने से बचती रही हैं. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, उनके पास कोई भी काम करने के लिए विजन नहीं है. हां, शीला भी इस बात को मानती हैं कि आम आदमी पार्टी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.