अहमदाबादः आसाराम की बेटी भारती ने पुलिस के सामने यह कबूल कर लिया है कि वह अपने पिता की कुटिया में लड़कियों को भेजा करती थी. मंगलवार रात पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान भारती ने बताया कि बालात्कार का आरोप लगाने वाली लड़कियों को वह जानती हैं.
भारती ने कहा कि हां पहली बार इन लड़कियों को आसाराम बापू के एकांतवास कुटिया में उसने ही भिजवाया था. गौरतलब है कि पूछताछ के लिए पुलिस ने आसाराम कि बेटी व पत्नि को भी रिमांड में लिया है.