जबलपुर : मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अंचल सोनकर को कल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा है.आधिकारिक जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने रद्दी चौकी इलाके में आयोजित ईद एवं दशहरा मिलन समारोह में फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किया और अन्य लोगों के साथ मंच पर नोट लुटाए. इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक पोरवाल ने कल सोनकर को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा है. नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं.
जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट के सबसे सशक्त दावेदार सोनकर पर हुई यह कार्रवाई उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं. क्षेत्र के रद्दी चौकी इलाके में पिछले दिनों आयोजित ईद एवं दशहरा मिलन समारोह में सोनकर को फिल्मी गानों की धुन पर थिरकते और मंच से करंसी नोट लुटाते हुए पिंट्र मीडिया ने तस्वीरें प्रकाशित की थीं, वहीं इलेक्ट्रानिक मीडिया ने भी इसके ‘फुटेज’ प्रसारित किये थे.
जिला निर्वाचन अधिकारी पोरवाल ने इस बारे में अखबारों में छपी खबरों और चित्रों तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित समाचारों के आधार पर संज्ञान लेते हुए उन्हें अब नोटिस जारी कर दिया है. जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हैं, जिस पर कड़ी कार्रवाई के प्रावधान है.