28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनिता नारायण ने कहा, दरकिनार किये गये हैं साइकिल सवार

नयी दिल्ली : साइकिल चलाने के दौरान कार से टक्कर लगने से घायल पर्यावरणविद् सुनिता नारायण ने आज कहा कि भारतीय शहरों में कारों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए साइकिल चलाने वाले को सुनियोजित ढंग से किनारा किया जा रहा है. एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट एनजीओ की […]

नयी दिल्ली : साइकिल चलाने के दौरान कार से टक्कर लगने से घायल पर्यावरणविद् सुनिता नारायण ने आज कहा कि भारतीय शहरों में कारों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए साइकिल चलाने वाले को सुनियोजित ढंग से किनारा किया जा रहा है.

एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट एनजीओ की प्रमुख नारायण ने कहा, भारतीय शहरों में कारों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए साइकिल चलाने वालों को किनारा किया जा रहा है. कार से टक्कर के कारण नारायण के चेहरे, नाक और दोनों हाथों में चोटें आयी थी. उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने आज कहा कि उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है. एम्स के डॉ कामरान फारुक ने कहा, दवा से उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और हालत स्थिर है. नारायण की नौ घंटे तक सर्जरी हुई और इस दौरान उनके हाथों में दो टाइटेनियम राड प्रतिरोपित किये गये. उनके नाक की भी उपचारात्मक सर्जरी की गयी.

पर्यावरणविद को एक तेज रफ्तार कार ने एम्स के पास उस समय टक्कर मार दी जब वह ग्रीन पार्क स्थित अपने घर से लोदी गार्डन जा रही थी.नारायण और सीएसई शहरी भारत में सड़कों पर पैदल चलने और साइकिल चलाने के अधिकार के पैरोकार माने जाते हैं. इसके तहत नारायण प्रतिदिन अपने प्रशिक्षक के साथ साइकिल चलाती हैं.बहरहाल, तेज और लापरवाहपूर्ण ढंग से वाहन चलाकर घायल करने का मामला हौज खास पुलिस थाने में दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें