नयी दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने आज आसाराम प्रकरण में मीडिया कवरेज पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया. यह याचिका आसाराम की ओर से दायर की गयी थी. हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने मीडिया को यह निर्देश दिया कि वह खबर दिखाने में संयम बरते.
गौरतलब है कि एक नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में आसाराम जेल में हैं और फिलहाल वे गुजरात पुलिस की रिमांड में हैं. सूरत की दो बहनों ने उनपर बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके बाद गुजरात पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है.