नयी दिल्ली : बीती रात उत्तर बारत में आए भूकंप ने जम्मू कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक को हिला दिया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 आंकी गई. दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके. भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा पर था. इसका एपिसेंटर जमीन से 80 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के दौरान लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकले.
फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बार-बार हिल रहा है हिमालय. पिछले 3 महीने में दर्जन से ज्यादा भूकंप आया है.