इंदौर: केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सवाल उठाने वाले भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज आडे हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मोदी गरीबों की नहीं, बल्कि अमीरों की पैरवी करते हैं.
मोदी ने कल 19 अक्तूबर को कानपुर की रैली में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सवाल उठाये थे. इस पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी गरीबों के नहीं, बल्कि अमीरों के पक्षधर हैं. गुजरात के विकास का उनका सिद्धांत भी इसी बात पर आधारित है कि गरीब को और गरीब तथा अमीर को और अमीर बना दिया जाये.’ कांग्रेस महासचिव ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर मोदी के उस कटाक्ष को लेकर प्रतिप्रश्न किया, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह (राहुल) सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और गरीबी पर बयान देकर गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं.
दिग्विजय ने कहा, ‘हम विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार घोषित करने के लिये भाजपा के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार नहीं कर रहे हैं. वैसे टिकट चयन के मामले में भाजपा खुद अपनों से जूझ रही है.’ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया सूबे में भाजपा के पिछले 10 सालों के राज के दौरान गरीबों और कुपोषित बच्चों की संख्या उनकी अगुवाई वाले कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल के मुकाबले बढ़ी है.