नयी दिल्ली : पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के बाद कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की विपक्ष की मांग खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मंत्रालय के प्रशासनिक प्रमुख और मंत्रालय के राजनीतिक प्रमुख में फर्क होता है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री तिवारी ने कहा कि नौकरशाही के स्तर पर सरकार की ओर से लिए गए प्रशासनिक फैसलों के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराना अनुचित होगा. उन्होंने कहा कि कोयला मंत्री के रूप में शिबू सोरेन के इस्तीफे के बाद सिंह ने अंतरिम रूप से कोयला मंत्रालय का पद संभाला था.