17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश नीति, सैन्य आधुनिकीकरण को लेकर मोदी का संप्रग पर निशाना

चेन्नई: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति और सैन्य आधुनिकीकरण पर संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि सरकार की निष्क्रियता की वजह से देश पाकिस्तान और चीन से बहुत दबाव का सामना कर रहा है. मोदी ने मद्रास विश्वविद्यालय में नानी पालखीवाला स्मृति व्याख्यान देते हुए […]

चेन्नई: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति और सैन्य आधुनिकीकरण पर संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि सरकार की निष्क्रियता की वजह से देश पाकिस्तान और चीन से बहुत दबाव का सामना कर रहा है.

मोदी ने मद्रास विश्वविद्यालय में नानी पालखीवाला स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा, ‘’शुक्रवार को दिल्ली में मौजूदा निष्क्रियता ने अति आवश्यक सैन्य आधुनिकीकरण और भारत के रक्षा ढांचे के उन्नयन तक को रोक दिया है. नतीजतन भारतीय सशस्त्र बल उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं से अत्यंत दबाव का सामना कर रहे हैं.’’मोदी ने भारत की विदेश नीति पर कहा, ‘’हमें जहां संवेदनशील रहने की जरुरत है वहां हम असंवेदी बने रहे और जहां हमें मजबूत होने की जरुरत है हम कमजोर रहे. आज भी दुर्भाग्य से यह नीति जारी है.’’उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय में आतंकवाद से भारत जितना प्रभावित हुआ है, उतना कोई देश नहीं हुआ.

मोदी के मुताबिक, ‘’हमें दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट करना होगा.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों की सराहना की जिन्होंने अन्य देशों की आपत्तियों के बावजूद परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका अदा की.उन्होंने वित्त मंत्री पी चिदंबरम का नाम लिये बिना कहा, ‘’आज संप्रग आईसीयू में है. मुझेनहीं पता कि तमिल लोगों ने इस व्यक्ति को दिल्ली क्यों भेजा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें