28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्‍लंघन, 10 चौकियों पर निशाना साधा

जम्मू: पाकिस्तान सेना के शुक्रवार को जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 10 चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी करने से सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच बार संघर्ष विराम तोडने वाले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू और सांबा जिलों […]

जम्मू: पाकिस्तान सेना के शुक्रवार को जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 10 चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी करने से सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच बार संघर्ष विराम तोडने वाले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा, परगल, सांबा जुगनू चक इलाकों में सीमा चौकियों और अग्रिम रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की.उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा सबसेक्टर में खरकोटा, खरकल, एएमके, मंगलार, सांबा सेक्टर में रीगल और राजपुरा, और निकोवाल सीमा चौकी पर गोलीबारी की.

पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आर एस पुरा सब सेक्टर के खरकोटा, खारकल, एमएमके, मंगराल, सांबा सेक्टर के रेगाल एवं राजपोरा तथा निकोवाल में अग्रिम सीमा चौकियों पर हमला बोला.सूत्रों ने बताया कि निकोवाल सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा बल के दो कमांडर गगन ठाकुर और हसदा घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सीमा क्षेत्र की रक्षा कर रहे बीएसएफ जवानों ने भी हरकत में आते हुए कड़ी जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों तरफ से गोलाबारी हुई. आर एस पुरा सब सेक्टर के कुछ क्षेत्रों में यह अभी तक जारी है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आर एस पुरा सब सेक्टर के जुगनू चक तथा परगवाल सब सेक्टर के निकोवाल अग्रिम क्षेत्र में दोनों तरफ से भारी गोलाबारी की जा रही है.पाकिस्तानी सैनिक स्वचालित हथियार और 82 एम एम मोर्टार गोले दाग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें