नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में चुनावी सर्वे करवाया है. आम आदमी पार्टी के ओपेनियन पोल के अनुसार पार्टी 70 में से 33 सीटें जीतेंगी. सरकार पुर्ण बहुतमत के साथ दिल्ली में सरकार बनायेगी
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ‘आप’ ने तीसरा सर्वे कराया है जिसमें वो 33 सीटों पर आगे है. हर सीट पर कुल 500 सैंपल लिए गए. योगेंद्र ने कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सर्वे किया गया है. योगेंद्र ने कहा ‘आप’ को 21 सीटों पर जीत का भरोसा है. यादव ने बताया कि एसी नील्सन और सी वोटर के सर्वे के बाद हालात ‘आप’ के पक्ष में बदले हैं.
उन्होंने कहा कि अगस्त में ‘आप’ का वोट शेयर 27 फीसदी रहा है. लेकिन अब ये आंकड़ा 36 फीसदी पर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा आप पार्टी 45 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. इस बार बेइमानी और ईमानदारी के बीच में लड़ाई है.