अहमदाबाद : यौन उत्पीड़न के एक मामले में फंसे आसाराम से अहमदाबाद पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित लड़की के सामने बिठाकर पूछताछ की. पूछताछ करीब 4 घंटे तक चली. जब दोनों पीड़ित लड़कियां अचानक सामने आ गईं तो आसाराम सकपका गए. उनके चेहरे का रंग उड़ गया.
लड़की के सामने आसाराम की जुबान लड़खड़ाने लगी. आसाराम ॐ-ॐ का जाप करने लगे. पूछताछ के दौरान आसाराम रोने भी लगे. आसाराम ने अपने पर लगे सभी आरोप से इनकार किया. इस दौरान कई बार बापू ने लड़की को घूर कर डराने की कोशिश की. हालांकि आसाराम ने यह मान लिया कि वह पीडित लड़कियों को जानते हैं.