मुंबई : गैंगरेप की पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष उन लोगों की पहचान कर ली है, जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया था. हालांकि अपने चार घंटे के बयान के बाद 23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार कोर्ट परिसर में ही बेहोश हो गई.
विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने बताया,‘बलात्कार की शिकार लड़की गवाही के दौरान बेहोश हो गई, जिसके बाद हमने कार्यवाही रोक दी और मैंने अदालत से आग्रह किया कि उसे चिकित्सा सहायता के लिए भेजा जाए.’शक्ति मिल परिसर में 22 अगस्त को कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की के साथ उसकी मां भी सत्र अदालत में आई थीं. लड़की की गवाही बंद कमरे में हुई.