हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी उनके खिलाफ दर्ज आय के ज्ञात स्नेतों से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष हाजिर हुए.
इस मामले की कार्यवाही के सिललिसे में एक अन्य आरोपी आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री सबीता इंद्रा रेड्डी, जगन के वित्तीय सलाहकार वी विजय साई रेड्डी, उद्योगति निम्मागड्डा प्रसाद भी अन्य आरोपियों के साथ अदालत में पेश हुए. अदालत ने आंध्र प्रदेश औद्योगिक ढांचागत निगम (एपीआईआईसी) के पूर्व महाप्रबंधक वाई विजय लक्ष्मी प्रसाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया क्योंकि वह आज पेश नहीं हुये. सीबीआई ने इस मामले में दायर आरोपपत्र में प्रसाद को भी नामित किया है. अदालत ने मामले की सुनवाई 31 अक्तूबर तक स्थगित कर दी.