23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी जोड़े पर अमानवीय अत्याचार,20 गिरफ्तार

इंदौर : मध्यप्रदेश के धार जिले में ग्रामीणों द्वारा अनुसूचित जनजाति के प्रेमी जोड़े पर अमानवीय अत्याचार के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आज 20 आरोपियों को धर दबोचा, जबकि क्षेत्रीय थाने के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में कथित लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया. यहां अवैध रिश्तों के शक में एक […]

इंदौर : मध्यप्रदेश के धार जिले में ग्रामीणों द्वारा अनुसूचित जनजाति के प्रेमी जोड़े पर अमानवीय अत्याचार के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आज 20 आरोपियों को धर दबोचा, जबकि क्षेत्रीय थाने के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में कथित लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया. यहां अवैध रिश्तों के शक में एक शादीशुदा महिला और उसके कथित प्रेमी को न केवल बुरी तरह मारा-पीटा गया, बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए. दोनों को चेहरे और बाकी शरीर पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया.

इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विपिन कुमार माहेश्वरी ने बताया कि यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर धामनोद थाना क्षेत्र के खोकरिया गांव में 14 अक्तूबर की रात 35 वर्षीय महिला और उसके प्रेमी युवक पर अमानवीय अत्याचार के आरोप में 20 लोगों को पकड़ा गया है. पीड़ित प्रेमी युगल आदिवासियों के भील समुदाय से ताल्लुक रखते है.

उन्होंने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही बरतते हुए मामले की जांच में ढिलाई करने वाले धामनोद थाने के प्रभारी मुकेश इजारदार और एक उप निरीक्षक (एसआई) समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच, धार जिले के पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित प्रेमी युगल की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करायी गयी. गंभीर चोटें न होने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद इस केंद्र से छुट्टी दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें