अहमदाबाद: यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी आसाराम ने यह मान लिया है कि रेप का आरोप लगाने वाली दोनों लड़कियों को वह जानते हैं. और उन्होंने यह भी माना कि दोनों को वे अपनी कुटिया में बुलाये थे. आसाराम ने बताया कि दोनों बहनों को कुटिया ध्यान योग के लिए बुलाया गया था. पुलिस पूछताछ में आसाराम ने बताया कि उनके आश्रम में महिलाओं, लड़कियों को बुलाया जाता था. लेकिन आसाराम ने दोनों बहनों से बलात्कार के आरोप को मानने से साफ इंकार कर दिया.
गौरतलब हो कि आसाराम ने पुलिस पूछताछ में पहले दोनों लड़कियों को पहचानने से इंकार कर दिया था. लेकिन अहमदाबाद पुलिस के द्वारा कल पूछताछ में सब कुछ मान लिया है.