नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने पाकिस्तान के साथ भारत के बातचीत के निर्णय को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि पाक के साथ बातचीत नहीं करने से दुश्मनों के हाथ और मजबूत होंगे. आकाशवाणी में एक कार्यक्रम के दौरान मेनन ने ये बात कही.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत नहीं करने के लिए हाल में ही सेना, खुफिया एजेंसियों और नागरिक सेवाओं के ऑफिसर्स के बयान को खारिज करते हुए मेनन ने कहा कि पाक के आतंकवादी गुट ऐसा ही चाहते हैं. मेनन ने कहा कि पाक के साथ बातचीत नहीं करने से भारत के दुश्मनों का रवैया बदलने वाला नहीं है. इससे आतंकियों को बढ़ावा ही मिलेगा.