मोरिगांव : असम के मोरिगांव जिले में धरमतुल रेलवे स्टेशन के निकट डिब्रुगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में आज तड़के भीषण आग लग गई.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे प्रवक्ता सुब्रतो लाहिड़ी ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना के ठीक बाद ट्रेन के रुकने पर पेंट्री कार में काम करने वाले 15 लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. ट्रेन की पेंट्री कार में सुबह करीब साढे चार बजे आग लग गई जिसके बाद यह पूरी बोगी में फैल गयी. दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया.
लाहिड़ी ने बताया कि जले हुए पेंट्री कार को अलग करने के बाद दोपहर में ट्रेन गुवाहाटी से दिल्ली के लिए रवाना हुयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. तीन घंटे तक गुवाहाटी-लुमडिंग रेलवे लाइन बंद रहा. आठ बजे सुबह में परिचालन शुरु हुआ. यह सिंगल लाइन है. डिब्रुगढ से कल रात में 8.30 में रवाना हुयी ट्रेन को 6.40 में गुवाहाटी पहुंचना था.