नयी दिल्ली : सीमांध्र इलाके से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य लगदापति राजगोपाल ने आज अध्यक्ष कार्यालय से संपर्क किया ताकि एकीकृत आंध्रप्रदेश के खिलाफ उनके इस्तीफे पर जल्द निर्णय किया जा सके.राजगोपाल ने कहा कि वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिलना चाहते थे लेकिन वह विदेश के दौरे पर हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को सूचित किया कि मेरा इस्तीफा 70 दिनों से ज्यादा समय से लंबित है.’’ राजगोपाल ने आंध्रप्रदेश के बंटवारे के खिलाफ दो अगस्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय से संपर्क कर लोकसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग की कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए.
विजयवाड़ा संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि यह निर्णय करना उनका मूलभूत अधिकार है कि वह संसद में बने रहें अथवा नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘सांसद रहना या नहीं रहना मेरा मूलभूत अधिकार है. मैंने महसूस किया कि यह सम्मानजनक नहीं है और इस कारण मैंने सोचा कि मुङो न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाना चाहिए.’’
राजगोपाल ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय को बताया कि अगर उनके इस्तीफे पर विचार किया जाता है तो वह अपनी याचिका वापस लेने को इच्छुक हैं.