नयी दिल्ली :शीना बोरा हत्याकांड मामले में पुलिस स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल से लगातार पूछताछ कर रही है. शीना बोरा हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने आज कुछ ही घंटे में दूसरी बार तलब करते हुए राहुल मुखर्जी से दोबारा पूछताछ की. कल देर रात को भी खार पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीटर की पिछली शादी से पैदा हुए राहुल से शीना के साथ उसके ‘रिश्ते’ के बारे में पूछताछ की गई. उससे यह भी पूछा गया कि उसने शीना के लापता होने की शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई.वहीं दूसरी ओर, मुंबई पुलिस आज संजीव खन्ना के अलावा इंद्राणीमुखर्जीके मौजूदा पति और बड़े मीडिया कारोबारी रहे पीटर मुखर्जी से पूछताछ कर सकती है.
Peter Mukherjea's son Rahul Mukherjea reaches Khar Police Station for questioning pic.twitter.com/8NAkwqeWYZ
— ANI (@ANI) August 27, 2015
इधर, शीनाबोराके मिखाईल वोरा भाई ने कहा कि यदि मुंबई पुलिस मुझसे कुछ पूछना चाहती है तो केवल मैं अपने घर में उनके सवालों को जवाब दूंगा. मिखाईल ने कहा कि मैं घर के बाहर नहीं जा सकता हूं क्योंकि मुझे अपने दादा-दादी की सेवा करनी पड़ती है. यदि मैं बाहर जाता हूं तो पुलिस और सरकार को उनके 24 घंटे देखभाल के लिए किसी को रखना होगा.मुंबई पुलिस शीना के भाई मिखाईल बोरा से पूछताछ के लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है.
Whatever Mumbai Police wants to ask me, they should ask me at my residence only: Mikhail Bora(brother of Sheena Bora) pic.twitter.com/SQQAbDryTd
— ANI (@ANI) August 27, 2015
आपको बता दें किराहुल का कथित तौर पर शीना के साथ अफेयर चल रहा था. सूत्रों के अनुसार राहुल और शीना का एक साल से ज्यादा वक्त से अफेयर चल रहा था जिसके कारण मुखर्जी की पत्नी और मुख्य आरोपी इंद्राणी चिंतित थे. नगर पुलिस ने इंद्राणी का पासपोर्ट, उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि इससे पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सबूत हाथ लग सकते हैं.
शीना बोरा हत्याकांड में बुधवार को नये-नये सनसनीखेज मोड़ और उलझे हुए रिश्तों की कहानी सामने आयी, जिसमें मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के बाद उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी मुंबई पुलिस ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, यह बात भी सामने आयी कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं, बेटी थी. हत्या के पीछे की वजह को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है. इंद्राणी के बेटे मिखाइल ने दावा किया कि उसे वास्तविक वजह पता है, लेकिन वह तभी बतायेगा, जब उसकी मां अपना गुनाह कूबूल नहीं करेगी.
पुलिस ने यह भी दावा कि या कि स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी रायगढ़ जिले में उस जगह पर मौजूद थीं, जहां 2012 में शीना को मारा गया था. यह भी बताया जा रहा है कि शीना इंद्राणी और उसके एक और पूर्व पति सिद्धार्थ दास की बेटी थी. मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने संवाददाताओं से कहा कि 24 अप्रैल , 2012 को शीना की हत्या गला दबा कर की गयी थी और बाद में शव को पेट्रोल डाल कर जला दिया गया. रायगढ़ पुलिस को शव 23 मई को मिला.
मारिया ने कहा कि खन्ना मामले में एक आरोपी है. सदमे में दिख रहे पीटर मुखर्जी ने कहा कि उन्हें लगता था कि शीना उनकी पत्नी इंद्राणी की बेटी थी, बहन नहीं. इस घटना में रिश्तों की गुत्थि यां भी उलझीं नजर आयीं, जहां इंद्राणी ने अपनी बेटी और बेटे को अपनी बहन और भाई बता रखा था. हत्या के बाद उसने शीना के पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने का दावा कि या था.
वहीं, इस मामले में मुंबई पुलिस ने पीटर के भाई गौतम मुखर्जी को भी तलब किया है. इंद्राणी और उसके ड्राइवर श्या म राय को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को इंद्राणी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीइओ पीटर मुखर्जी से भी पूछताछ की गयी.
संबंधों की गुत्थी
पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी के कुल पांच संतान हैं. लेकिन, दोनों के आपसी रिश्ते से एक भी संतान नहीं है. इंद्राणी को पहले रिश्ते से दो बच्चे हुए. बेटा मिखाइल और बेटी शीना बोरा. मिखाइल और शीना के जन्म के बाद इंद्राणी ने कोलकाता के बिज नेसमैन संजीव खन्ना से शादी की. उस शादी से एक बेटी हुई विधि . विधि जब छह साल की थी, इंद्राणी ने पीटर मुखर्जी से शादी कर ली और विधि को लेकर पीटर मुखर्जी के साथ रहने लगी. दूसरी तरफ, पीटर मुखर्जी की पहली शादी से दो बेटे हैं.