भोपाल: मध्यप्रदेश में दतिया के रतनगढ़ मंदिर में कल नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्घालुओं में मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने और लगभग इतने ही लोगों के घायल होने को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है.अजय ने आज कहा कि प्रदेश के इतिहास के सबसे बड़े हादसे के बाद अगर मुख्यमंत्री चौहान में जरा भी संवेदनशीलता है, तो उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इसलिए भी इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि 2006 में इसी जगह उस हादसे के दोषियों को उन्होंने बचाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां दूसरा हादसा हुआ और सैंकड़ों निर्दोष श्रद्घालुओं की मौत हो गई.