23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश भर में हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरा

नयी दिल्ली: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर आज देश भर में दशहरा का त्योहार मनाया गया और इस मौके पर पूरे जोश और उल्लास के साथ लोगों ने दशानन रावण, उसके पुत्र मेघनाद और भाई कुंभकरण के विशालकाय पुतले फूंके. जैसे ही पटाखों से लैस पुतले धू-धूकर जलने शुरु हुए […]

नयी दिल्ली: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर आज देश भर में दशहरा का त्योहार मनाया गया और इस मौके पर पूरे जोश और उल्लास के साथ लोगों ने दशानन रावण, उसके पुत्र मेघनाद और भाई कुंभकरण के विशालकाय पुतले फूंके.

जैसे ही पटाखों से लैस पुतले धू-धूकर जलने शुरु हुए लोग खुशी से झूम उठे. पुलिस की चौकसी के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बहरहाल, देश के पूर्वी तट पर चक्रवात की वजह से दशहरे का रंग फीका नजर आया.

दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उन गणमान्य लोगों में शामिल थे जिन्होंने परेड और रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन होते देखा. गर्मी के खत्म होने और ठंड की दस्तक के तौर पर भी देखे जाने वाले दशहरा से पहले नौ दिनों का नवरात्र महोत्सव मनाया जाता है जिसमें श्रद्धालू पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं. नवरात्र के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रामलीलाएं भी आयोजित की गयीं.दशहरा के अवसर पर कई जगह मेले भी लगाए गए जो महिषासुर नाम के दानव पर देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें