नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बसपा के विधायक हाजी अलीम की पत्नी की यहां हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए आज कहा कि संपत्ति विवाद में उनके ही दो सौतेले बेटों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकरी ने कहा कि बुलंदशहर के विधायक की 40 वर्षीय पत्नी की उनके सौतेले बेटों दानिश और अनस ने कथित तौर पर हत्या की. अलीम की पहली पत्नी से दानिश और अनस दो बेटे हैं.
पुलिस ने दावा किया कि उनकी मदद उनके चालक नदीम ने की. नदीम को आज सुबह उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि रेहाना की हत्या संपत्ति विवाद को लेकर की गई. उन्होंने दावा किया कि उनके दोनों सौतेले बेटों की गिरफ्तारी अभी बाकी है. अलीम की दूसरी पत्नी रेहाना पूर्वोत्तर दिल्ली में न्यू जफराबाद स्थित अपने आवास पर नौ अक्तूबर की सुबह मृत पाई गई थी. अलीम उस वक्त हज यात्रा पर भारत से बाहर गए हुए थे. अधिकारी ने बताया कि अलीम अगले दिन लौटे और रेहाना के अंतिम संस्कार के दौरान बुलंदशहर में थे.
यह सफलता नदीम की गिरफ्तारी के बाद मिली. अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान नदीम ने विधायक के दोनों बेटों का नाम लिया था.’’ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर 11 बार छुरा से वार के अतिरिक्त दो गोलियों के निशान पाए गए हैं. रेहाना की अलीम से 1990 में शादी हुई थी. दंपति को कोई संतान नहीं है. अलीम के खिलाफ 28 मामले लंबित हैं जबकि उनके भाई 16 मामलों में नामजद हैं.