नयी दिल्ली: पारादीप बंदरगाह इलाके में चक्रवाती तूफान फैलिन के चलते व्यापक नुकसान हुआ है लेकिन सड़क संपर्क बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. इस तूफान से दो सड़कें धंस गईं और करीब 40,000 पेड़ उखड़ गए. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन सुधांशु शेखर मिश्र ने बताया, ‘‘हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं. दस किलोमीटर लंबे चैनल तक हमारी पहुंच नहीं है क्योंकि वहां पांच.छह मीटर तक पानी चढ़ गया है. 20 इंजीनियरों का एक समूह इलाकों का सर्वेक्षण कर रहा है.’’ मिश्र ने कहा कि यद्यपि तूफान शांत हो गया है, लेकिन स्थिति नाजुक है और सड़क संपर्क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है क्योंकि दो सड़कें पूरी तरह से धंस गई हैं.
उल्लेखनीय है कि बंदरगाह पर सभी कार्गो परिचालन, संयंत्र व मशीनरी बंद कर दी गई थी और चक्रवाती तूफान के चलते किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपात उपाय किए गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, बंदरगाह के निकट करीब 40,000 पेड़ उखड़ गए और इलाके को साफ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बंदरगाह के इलाके में शरण लेने वाले करीब 2,000 लोगों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई है.’’