सूरत: सूरत पुलिस ने आसाराम के पुत्र नारायण साई के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले में साई के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है.पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नारायण साई के सहयोगी मोहित गडवानी को कल रात सूरत से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने वाली पीड़िता को कथित तौर पर कुछ संदेश भेजने के मामले में गडवानी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गडवानी को नारायण साई के ठिकाने के बारे में जानकारी हो सकती है. वह अभी फरार है.पुलिस ने गडवानी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 15 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
सूरत पुलिस ने हाल ही में आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ बलात्कार, यौन शोषण, अवैध तरीके से बंधक बनाने और अन्य आरोपों में मामले दर्ज किए हैं.सूरत में जिन दो बहनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है उनमें से बड़ी बहन का आरोप है कि वर्ष 1997 से 2006 के दौरान अहमदाबाद के बाहरी इलाके में वह आसाराम के आश्रम में रह रही थी और उसी दौरान उसका बार-बार यौन शोषण हुआ.
छोटी बहन का आरोप है कि वर्ष 2002 से 2005 के बीच वह सूरत में आसाराम के आश्रम में रह रही थी और उसी दौरान साई ने उसका यौन शोषण किया.साई ने इस मामले में सूरत की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.