नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वर्ष 1993 विस्फोट मामले के दोषी याकूब मेमन को यहां सेंट्रल जेल में फांसी दिये जाने के बाद संभवत: कुछ गैंगस्टरों के कहने पर मुंबई में उसके अंतिम संस्कार में भारी भीड जुटी.
हालांकि मुख्यमंत्री ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज किया कि विस्फोट मामले में प्रमुख भगोडा आरोपी और याकूब के बडे भाई टाइगर मेमन ने मुंबई में अपनी मां हनीफा को फोन किया था. फडणवीस ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, याकूब का शव जब (30 जुलाई को दोपहर में) मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचा तो वहां शोक जताने वाला कोई नहीं था लेकिन बाद में संभवत: (भगोडे) गैंगस्टरों ने लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने को कहा. दक्षिण मुंबई में मेमन के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई पुलिस ने कडा सुरक्षा बंदोबस्त किया था जिसमें बडी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.
टाइगर मेमन के अपनी मां को फोन करने और अपने भाई की फांसी का बदला लेने की कसम खाने से जुडी खबरों के बारे में फडणवीस ने कहा, (इसमें) कोई सच्चाई नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार त्यौहारों के आगामी मौसम के दौरान सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और मेमन की फांसी के बाद सतर्कता बढा दी गई है.