19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन ने अदालत से मांगी हैदराबाद से बाहर जाने की इजाजत

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज एक स्थानीय अदालत का रुख कर जमानत की शर्तों में ढील देने की मांग की है ताकि वह आंध्र प्रदेश की राजधानी से बाहर कदम रख सकें. गौरतलब है कि जगन भ्रष्टाचार के आरोपी हैं. पिछले महीने ही उन्हें नियमित जमानत मिली थी. […]

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज एक स्थानीय अदालत का रुख कर जमानत की शर्तों में ढील देने की मांग की है ताकि वह आंध्र प्रदेश की राजधानी से बाहर कदम रख सकें. गौरतलब है कि जगन भ्रष्टाचार के आरोपी हैं. पिछले महीने ही उन्हें नियमित जमानत मिली थी.

जगन ने विशेष सीबीआई अदालत में अर्जी दायर कर जमानत की शर्तों में नरमी बरतने की मांग की है ताकि वह आंध्र प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली भी जा सकें. जगन की अर्जी पर 15 अक्तूबर को सुनवाई होगी. पिछले 23 सितंबर को जमानत मंजूर करते हुए अदालत ने कडप्पा से सांसद जगन से कहा था कि वह उसकी इजाजत के बिना हैदराबाद से बाहर कदम नहीं रखेंगे.

अर्जी के मुताबिक, एक सांसद और राजनीतिक पार्टी के नेता होने के नाते वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख को अक्सर सफर करना पड़ता है और लोगों से मिलना-जुलना रहता है. अविभाजित आंध्र प्रदेश के समर्थन में 5 अक्तूबर से ही अनशन कर रहे जगन को 9 अक्तूबर को पुलिस ने उस वक्त जबरन अस्पताल में भर्ती कराया जब उनकी सेहत बहुत बिगड़ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें