अहमदाबाद: सूरत की रहने वाली दो बहनों की तरफ से अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न की शिकायत को खारिज करने की मांग करते हुए आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं ने गुजरात उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है.
उनके वकील यतिन ओजा ने कहा, ‘’आसाराम बापू और पुत्र नारायण साईं के खिलाफ दर्ज शिकायतों को खारिज करने को लेकर हमने एक याचिका दायर की है.’’ इस याचिका के सुनवाई के लिए अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है. फिलहाल यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है जबकि साईं कुछ अता पता नहीं है.