18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय ने दी बाबा रामदेव को चुनौती

छिन्दवाड़ा : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव को चुनौती दी है कि वह जिस विषय पर चाहें, उनसे खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हैं. सिंह ने आज यहां हवाई पट्टी पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘रामदेव जहां एक ओर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, वहीं जगह-जगह […]

छिन्दवाड़ा : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव को चुनौती दी है कि वह जिस विषय पर चाहें, उनसे खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हैं. सिंह ने आज यहां हवाई पट्टी पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘रामदेव जहां एक ओर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, वहीं जगह-जगह अपने योग शिविरों में मुझ पर भी आरोप लगाते हैं, वह चाहें तो मुझसे किसी भी खुले मंच पर किसी भी विषय पर वाद-विवाद कर सकते हैं’’.

एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि यदि रामदेव मध्य प्रदेश में आकर भाजपा के पक्ष में प्रचार का काम करते हैं, तो वह उसका वोट बैंक ही बिगाड़ेंगे. वह आज होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर में कांग्रेस की परिवर्तन रैली के बाद हेलीकाप्टर से भोपाल जाने के लिए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के साथ यहां पहुंचे थे, जबकि केंद्रीय मंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी एक अन्य विशेष विमान से यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

इस अवसर पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में विपक्ष के नेता अजय ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है. भाजपा सरकार से जनता नाराज है और 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अवश्य ही यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.

हवाई पट्टी पर अपने नेताओं से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना और अन्य पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस बल ने बाहर ही रोक लिया, जिस पर उनकी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से काफी कहासुनी हुई. विधायक सक्सेना ने कहा कि वह पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत निर्वाचन आयोग से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें