पणजी : मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि पहले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया व्यक्ति यहां नाइटक्लब पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था जो फिलहाल फरार है.
लगभग 30 नकाबपोश लोगों ने 22 अगस्त 2013 को पणजी से 9 किलोमीटर दूर स्थित नेरुल के एक नाइटक्लब को लूट लिया था. गृहविभाग का प्रभार देखने वाले पार्रिकर ने राज्य विधानसभा को आज बताया कि एनएसए के तहत पहले गिरफ्तार किए जा चुके जेनीतो काडरेसो की पहचान हमले के साजिशकर्ता के रुप में की गई.
उन्होंने कहा, ‘‘काडरेसो तब से फरार है और पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश में लगी है.’’उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही हमले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है.
निर्दलीय विधायक विजय सरदेसाई द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में पार्रिकर ने कहा, ‘‘अपराध में बहुत से लोग शामिल हैं. जांच दल को सभी जरुरी सामग्री दे दी गई है. इस मामले को सुलझाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी.’’भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बहस में हिस्सा होते हुए इस घटना की पूरी जांच की मांग की.