नयी दिल्ली : त्योहारों के मौसम में मुसाफिरों की भारी भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाने में मदद के लिए रेलवे ने 50 से अधिक विशेष ट्रेनों को चलाया है.रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अक्तूबर-नवंबर के दौरान त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के करीब 4000 फेरे लगवाने की योजना है.
इस मौसम में बंगाल, बिहार, ओडिशा, गुजरात, जम्मू, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों तक जाने वाले यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. इस दौरान दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा, दिवाली, छठ और कई अन्य त्योहार मनाये जाते हैं.
इसके अलावा नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं. यात्री विशेष रेलगाड़ियों की जानकारी वेबसाइट ‘ट्रेनइन्क्वायरी कॉम’ पर और संबंधित मंडलों की रेलवे की बेवसाइटों से प्राप्त कर सकते हैं.