हैदराबाद/नयी दिल्ली : आंध्र के बंटवारा विरोधी प्रदर्शनकारियों की हिंसा के मद्देनजर विजयनगरम में सोमवार को भी कफ्यरू जारी रहा. सुरक्षा बलों ने अशांत क्षेत्रों में गश्त की. 34 लोग गिरफ्तार किये गये. फिर भी हिंसा नहीं थमी. आंदोलनकारियों ने कांग्रेसी नेता व जनप्रतिनिधियों पर हमले किये.
बिजलीकर्मियों की हड़ताल से सीमांध्र, रायलसीमा में विद्युत संकट कायम रहा. इधर, तेलंगाना पर 10 सदस्यीय मंत्री समूह की बैठक से पूर्व गृह मंत्री सुशील शिंदे ने प्रधानमंत्री को ताजा स्थिति की जानकारी दी. इस्तीफा दे चुके सीमांध्र के चार मंत्रियों ने पीएम से अनुरोध किया कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लें. पीएम, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन ने आंध्र की स्थिति की समीक्षा की.
खबर है कि केंद्र किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. वाइएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में भूख हड़ताल शुरू की.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आंदोलन कर रही पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे राजनीतिक कर रहे हैं. उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों से काम पर लौट आने की अपील की. कहा कि वे अपना वेतन खो रहे हैं. लोग परेशान हो रहे हैं. डीआइजी (विशाखपत्तनम रेंज) पी उमापति ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. नगर में सामान्य स्थिति बहाल होने तक कफ्यरू जारी रहेगा.
– फैसला वापस ले केंद्र, नहीं तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : किरण रेड्डी
– तेलंगाना गठन के फैसले पर पुनर्विचार की गुंजाइश नहीं : गृह राज्य मंत्री
विजयनगरम में कफ्यरू जारी, 34 गिरफ्तार
आंदोलन का असर
तेजी से बढ़ी महंगाई
– टमाटर 170 रुपये किलो बिक रहे हैं
– 18 रुपये का आधा किलो दूध 70 रुपये में मिल रहा है
– एक अंडे की कीमत छह रुपये हो गयी है
– आम जरूरत की अन्य चीजें भी हुई महंगी
बिजली का संकट
– हैदराबाद समेत 13 जिलों में बिजली उत्पादन एवं आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित
– 32 ट्रेनें रद्द, एटीम ठप
– 400 केवी की तीन पारेषण लाइन, 400:220 केवी की दो लाइन ट्रिप
– क्षमता से कम हो रहा बिजली का उत्पादन