इंदौर : मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी. भाजपा भले ही इस जांच के बाद सच सामने आने की बात कह रही है लेकिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से जब पूछा गया कि क्या अगले विधानसभा चुनाव में शिवराज ही पार्टी का चेहरा होंगे. जावड़ेकर इस सवाल का सीधा- सीधा जवाब देने से बचे और कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता हैं और रहेंगे. जावड़ेकर का सीधे- सीधे इस सवाल का जवाब ना देकर इस टाल देने को कई नजरिये से देखा जा रहा है.
भाजपा सरकार के बचाव में उतरते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच के बाद सचाई सामने आ जायेगी और इससे कांग्रेस का मुंह बंद हो जायेगा. जावडेकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच से नहीं डरते, क्योंकि हमारे पास इस मामले में छिपाने के लिये कुछ भी नहीं है. इस जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और कांग्रेस का मुंह बंद हो जायेगा.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जमीनी स्तर और चुनावी मैदान में भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती.व्यापमं घोटाले के मामले में उसे अदालत में भी हार का सामना करना पडा है. इसलिये इस मामले में उसकी छटपटाहट समझी जा सकती है.’ जावडेकर ने व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बचाव करते हुए कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने इस मामले की पुलिस जांच का आदेश दिया था.
व्यापमं घोटाले के मामले में शिवराज के इस्तीफे की मांग से जुडे सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इस मामले में सीबीआई जांच शुरु होने के बाद शिवराज के इस्तीफे का सवाल पैदा नहीं होता, क्योंकि सीबीआई एक केंद्रीय एजेंसी है और वह मुख्यमंत्री के अधीन नहीं है. भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के राज में सीबीआई को निष्पक्ष जांच की आजादी है, जबकि कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने इस एजेंसी को तोता बनाकर पिंजरे में बंद कर रखा था.’
जावडेकर ने कांग्रेस को ‘फर्जीवाडे का दूसरा नाम’ करार देते हुए कहा, ‘कांग्रेस को इस सवाल का जवाब देना चाहिये कि दिग्विजय सिंह और इस पार्टी के अन्य मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान सिफारिशी पर्चियों के आधार पर अपात्र लोगों को घोटाले के तहत नौकरियां कैसे दी जाती थीं.’ केंद्रीय मंत्री ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल में सामने आये कोयला घोटाले, 2जी घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले और अन्य घोटालों का हवाला देते हुए कांग्रेस से यह भी पूछा कि इन घोटालों की 12 लाख करोड रुपये की कथित रकम कहां छिपायी गयी है.