मथुरा:समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ने मथुरा में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन नेताओं को पार्टी विरोधी कार्यों तथा वरिष्ठ नेताओं के बारे में दुष्प्रचार करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
यह जानकारी वर्तमान जिलाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा ने यहां दी. आरोपी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें फिलहाल कोई नोटिस नहीं मिला है, जब मिलेगा तब उसका वह उचित जवाब देंगे.गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में कुछ माह पूर्व जिले की कमान एवं लोकसभा के लिए प्रत्याशी परिवर्तन के बाद से ही गुटबाजी तेज हो गई है.
जिलाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा के अनुसार, कथित बागी नेताओं के खिलाफ यह कार्यवाही राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पार्टी नेता देवेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा मथुरा आकर संबंधित लोगों से वार्ता के पश्चात पार्टी आलाकमान को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है.