मथुरा : ताजमहल देखने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा जा रहे दो इस्राइली पर्यटक कार का टायर फटने से हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने नोएडा में भर्ती कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात दो इस्राइली पर्यटक आगरा स्थित ताज का दीदार करने के लिए किराए की टैक्सी से एक्सप्रेस–वे से होकर जा रहे थे. तभी नौहझील थाना क्षेत्र के गांव पालखेड़ा के निकट से गुजरते हुए कार का टायर फट गया.दुर्घटना के बाद कार पलट गई और कार में सवार व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.