अंबाला : राज्यसभा की एक सीट 100 करोड़ रुपये में मिलने की बात कहकर विवाद पैदा कर चुके कांग्रेस सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने राजनीति के जरिए अरबों रुपये कमाए हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरोधी माने जाने वाले राज्यसभा सदस्य सिंह ने एक सभा में कहा, ‘और कई लोग इस तरह सफल होते हैं, वे करोड़ों में नहीं अरबों में खेलते हैं और राजनीति में अच्छे लोगों को रौंदने का काम करते हैं.’
इस मौके पर पूर्व आईपीएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा कि नेताओं को मंत्री बनने से पहले ही अपनी संपत्ति सार्वजनिक कर देनी चाहिए.आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि सिंह का बयान ‘बिल्कुल सही’ है और राजनीति धन कमाने का आसान जरिया बन गई है.