नयी दिल्ली : उत्तर-पश्चिम दिल्ली के एक बाल सुधार गृह से 33 किशोर फरार हो गए जिनमें से 14 को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में सेवा कुटीर बाल सुधार गृह की घटना है.
पुलिस ने कहा, ‘‘कल रात साढ़े आठ बजे करीब 58 किशोर घर की छत पर गए जहां उन्होंने चिल्लाना शुरु किया, चादर जलाने लगे और पथराव करने लगे. उन्होंने कुछ सिलेंडरों से भी छेड़छाड़ की जिससे गैस निकलने लगी.’’
बाद में उन्होंने दरवाजे तोड़ दिए और घर के अंदर संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. उनमें से 33 भागने में सफल रहे. आज सुबह पुलिस ने उनमें से 14 को गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष लापता हैं. लड़के 15 से 17 वर्ष उम्र वर्ग के हैं.