नयी दिल्ली : तेलंगाना क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने टीआरएस पर सीमांध्र के लोगों में असुरक्षा की भावना लाने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना क्षेत्र में बसने वालों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. हैदराबाद से विधायक एम. शशिधर रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर टीआरएस ने इस तरह के बयान जारी करना पसंद किया कि सीमांध्र के लोगों या कर्मचारियों को चले जाना चाहिए तो मुङो कहने दें कि हम तेलंगाना में किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं करने देंगे.’’
आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चेन्ना रेड्डी के बेटे शशिधर रेड्डी ने कहा, ‘‘उसी हलके से अतीत के अनेक बयान के साथ इस तरह के भड़काउ बयान ने आम तौर पर तेलंगाना और खास तौर पर हैदराबाद में आ कर बसे सीमांध्र के लोगों के बीच बड़े पैमाने पर डर पैदा कर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि यह तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे सीमांध्र के लोगों की संपत्तियों और कारोबार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.