नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 20 अक्तूबर से रुस और चीन की महत्वपूर्ण यात्रा पर होंगे. इस दौरान व्यापार, व्यवसाय और उर्जा क्षेत्र में कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
प्रधानमंत्री यात्रा के पहले चरण में 20 से 22 अक्तूबर को रुस में परमाणु सहयोग, व्यापार और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर वार्ता करेंगे. सिंह 22 अक्तूबर को मास्को से बीजिंग के लिए रवाना होंगे जहां उनके भारत में सीमापार से आने वाली नदियों, व्यापार घाटे और सीमा पर हुई घटनाओं से जुड़ी चिंता पर बातचीत की उम्मीद है.
रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान सिंह उन्हें भारतीय परमाणु दायित्व कानून से जुड़ी चिंता और दूरसंचार क्षेत्र में रुसी निवेश की सुरक्षा के बारे में भी आश्वस्त करेंगे.