नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि वह राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में विधानसभा का चुनाव भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ तथा सुशासन के मुद्दों पर लड़ेगी. पार्टी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए लालकृष्ण आडवाणी और नरेन्द्र मोदी सहित अपने वरिष्ठ नेताओं की रैली आयोजित करेगी.
भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संवादाताओं से बातचीरत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव वाले इन राज्यों में लालकृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली सहित हमारे वरिष्ठ नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में, जहां भाजपा सत्ता में है, वहां पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियों और खासकर कल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के मुद्दे को जनता के बीच ले जायेगी. भाजपा ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास और समृद्धि का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जबकि छत्तीसगढ में रमन सिंह सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि अच्छे शासन का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार और विभिन्न विकास कार्यक्रमों में उसके द्वारा खड़ा किये गये व्यवधानों के बावजूद इन दोनों राज्यों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.उन्होंने कहा कि पार्टी अपने उम्मीदवारों को नामांकन पत्रों में सभी जानकारियां मुहैया कराने के लिए शिक्षित करेगी, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर उनके नामांकन पत्र खारिज हो सकते हैं.