नयी दिल्ली : आज एक संवाददाता सम्मेलन में आप की ओर से अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तो हम 29 दिसंबर को लोकपाल बिल लायेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि मेरी लिए मुख्यमंत्री का पद अहम नहीं है, लेकिन हमारी पार्टी चुनाव जीतेगी. वहीं योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को केजरीवाल के रूप में एक ईमानदार नेता मिला है और हम उन्हें ही सीएम उम्मीदवार घोषित करते हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को विजयी मिलेगी.