नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की आवाज में फोन करके लोगों से पक्षपात और पैसे की मांग करने के आरोपी ने जमानत के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है. टी-सीरीज सुपर कैसेट्स इंडस्टरीज के पूर्व कर्मचारी विकास दत्त (33) मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा की अदालत में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है. इस आवेदन पर कल सुनवाई होगी.
पुलिस ने टी-सीरिज के पूर्व कर्मचारियों विकास और किशन कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया था. दोनों 10 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं. इससे पहले अदालत ने किशन के जमानत आवेदन को खारिज करते हुए कहा था कि इस वक्त आरोपी की रिहाई होने पर सबूतों को नष्ट अथवा जांच को प्रभावित किया जा सकता है.इन दोनों को फिल्म निर्देशक वेद प्रकाश चनन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. चनन का आरोप है कि ये लोग मनमोहन सिंह और लालू के अलावा भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुपति सेवुगन की आवाज में फोन करके पैसे की मांग कर रहे थे.