23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक मोर्चे पर असफल रहे मनमोहन

नासिक : वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अर्थव्यवस्था की तेज मंदी पर लगाम लगाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि संप्रग शासनकाल में कई घोटालों ने स्थिति को बदतर बना दिया. येचुरी ने कल रात यहां पवन नगर क्षेत्र में वाम मोर्चा द्वारा आयोजित एक बैठक […]

नासिक : वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अर्थव्यवस्था की तेज मंदी पर लगाम लगाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि संप्रग शासनकाल में कई घोटालों ने स्थिति को बदतर बना दिया.

येचुरी ने कल रात यहां पवन नगर क्षेत्र में वाम मोर्चा द्वारा आयोजित एक बैठक में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री स्वंय ही एक आर्थिक विशेषज्ञ हैं लेकिन देश में कोई आर्थिक प्रगति नहीं है. उनके लंबे कार्यकाल में गरीब और अमीर के बीच अंतर और बढ़ गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न घोटालों के बाद आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ऐसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं.’’

उन्होंने दावा किया कि लोग केंद्र में एक ‘‘अच्छी’’ सरकार चाहते हैं. वे ‘‘राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नहीं चाहते जो कि चुनाव पर नजर रखकर राजनीति करते हैं.’’ माकपा के पूर्व सांसद निलोत्पल बसु, विधायक एन एडम, सीटू नेता डी एल कराड और अन्य नेता बैठक में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें