राजकोट: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर कहा है कि वर्ष 2014 चुनाव में ‘‘करो या मरो’’ की स्थिति नहीं है.जामनगर के कांग्रेस सांसद विक्रम मदाम ने राहुल के हवाले से कहा, ‘‘हमें अपनी कमजोरियों पर काबू पाकर अपनी ताकत को लोगों के बीच रेखांकित करना चाहिए.’’ गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल आज यहां सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बैठक में मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत नहीं दी गई.
मदाम के अनुसार राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘हमें 2014 के चुनाव की चिंता नहीं करनी चाहिए.यह ‘करो या मरो’ की स्थिति नहीं है और 2014 के आम चुनाव के बाद पार्टी के अस्तित्व को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए क्योंकि कांग्रेस एक स्थायी राजनीतिक पार्टी है.’’राहुल ने कल अहमदाबाद में कहा था कांग्रेस वर्ष 2014 का चुनाव जीतने जा रही है.
मदाम के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गुजरात में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा और कहा, ‘‘हमें 2014 के चुनाव को ध्यान में रखना चाहिए बल्कि लोगों की सेवा करनी चाहिए. हमें संप्रग सरकार के आरटीआई (सूचना का अधिकार) और आरटीएफ (भोजन का अधिकार) को रेखांकित करना चाहिए.’’ राहुल के हवाले से कहा गया, ‘‘हमें सत्ता उन्मुखी नहीं होना चाहिए और पार्टी सत्ता में रहे बिना भी लोगों की सेवा करने में सक्षम है.’’ इस गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि राहुल की यात्र से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है.उन्होंने कहा कि राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस गुजरात में चुनाव लड़ने में सक्षम है लेकिन उसे राज्य में मजबूत होने की जरुरत है.