23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरन सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास नाकाम,तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : सेना ने कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को आज नाकाम कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया वहीं सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का आज 11वां दिन है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि केरन सेक्टर के […]

श्रीनगर : सेना ने कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को आज नाकाम कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया वहीं सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का आज 11वां दिन है.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि केरन सेक्टर के गुज्जर दुर इलाके में आज घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया गया. इस अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि आखिरी रिपोर्ट आने तक तलाशी अभियान जारी था. रक्षा सूत्रों ने बताया कि केरन सेक्टर के ही शालभाटी गांव में घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का आज 11वां दिन है. क्षेत्र में रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है.

हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने 24 सितंबर को केरन सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया था लेकिन जवानों ने उन्हें रोक लिया था. 15वीं कोर के जनरल आफिस कमांडिंग ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि घुसपैठियों की संख्या 30 से 40 है और आपेशन के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि आतंकवादियों में विशेष प्रशिक्षित जवान भी हैं. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को 10 से 12 आतंकवादी मारे गए थे और शेष आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें